गंगानगर: महत्वपूर्ण तथ्य
०राजस्थान में सर्वाधिक फलों का उत्पादन गंगानगर में होता है!
०राजस्थान में सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन गंगानगर में होता है इसलिए गंगानगर को "अन्न का कटोरा" भी कहते हैं!
० राजस्थान में सर्वाधिक धूल भरी आंधियां गंगानगर जिले में आती है!
०राजस्थान में सूर्य की किरणों का सर्वाधिक तिरछापन गंगानगर शहर में पाया जाता है क्योंकि गंगानगर शहर राजस्थान में सबसे उत्तर छोर पर स्थित है!
०राजस्थान का प्रथम निजी आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय गंगानगर शहर में है!
०राजस्थान में न्यूनतम स्थाई चारागाह या गोचर भूमि वाला जिला गंगानगर है! जबकि सर्वाधिक की बात की जाए तो जैसलमेर जिला आता है!
०भाखड़ा नांगल बांध से सर्वाधिक सिंचाई करने वाला राजस्थान का जिला गंगानगर है!
० सबसे अधिक कृषि उपज मंडीया राजस्थान में गंगानगर शहर में स्थित है!
०राजस्थान का वह जिला जो पाकिस्तान के सर्वाधिक निकट है वह गंगानगर है!
०वर्ष भर हरा भरा रहने वाला राजस्थान का जिला गंगानगर है!
०राजस्थान में सर्वाधिक गांव वाला जिला गंगानगर है!
० गंगानगर की पाकिस्तान के साथ 210 किलोमीटर सीमा लगती है!
०राजस्थान में सिख धर्म के लोगों की सर्वाधिक आबादी गंगानगर शहर में रहती है!
०राजस्थान का सबसे उत्तरी क्षेत्र कोना गांव है, जोकि गंगानगर जिले में स्थित है!
० गंगनहर राजस्थान के गंगानगर के "खाखन गांव" से प्रवेश करती है!
० गज सिंह पुरा गांव गंगानगर - कृषि से संबंधित औजारों के लिए प्रसिद्ध है! इसके साथ ही राजस्थान में कृषि के औजारों के लिए नागौर जिला भी प्रसिद्ध है!
०राजस्थान में नहर द्वारा सिंचाई सबसे ज्यादा गंगानगर में होती है जबकि सर्वाधिक तालाबों के द्वारा सिंचाई भीलवाड़ा जिले में होती है!
०घग्घर नदी हनुमानगढ़ से निकलकर गंगानगर में प्रवेश करती है गंगानगर के सूरतगढ़, अनूपगढ़ इसी नदी के किनारे बसे हुए हैं। इस नदी को सरस्वती नदी, नट नदी या द्वेष वती नदी भी कहते हैं!
०सूरतगढ़ कृषि फार्म
यह गंगानगर के सूरतगढ़ में स्थित है! इस फॉर्म को सोवियत संघ की आर्थिक सहायता से स्थापित किया गया है!
०जैतसर कृषि फार्म
यह गंगानगर के जैतसर में स्थित है! इस फॉर्म को कनाडा की आर्थिक सहायता से बनाया गया है!
०सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन
यह पावर स्टेशन ठुकराना गांव जो कि सूरतगढ़ मैं स्थित है! यह गंगानगर में स्थित राजस्थान का "प्रथम थर्मल पावर स्टेशन" है!
०बरोर सभ्यता
यह सभ्यता गंगानगर के बारोर गांव से प्राप्त हुई है! इस सभ्यता में कालीबंगा सभ्यता के समान ही अवशेष प्राप्त हुए हैं!
०लैला मजनू की मजार
यह मजार गंगानगर के अनूपगढ़ में स्थित है!
०अनूपगढ़ किला
बीकानेर के महाराजा अनूपसिंह ने अनूपगढ़ किला तथा अनूपगढ़ शहर बसाया अनूपगढ़ किला व अनूपगढ़ शहर गंगानगर जिले में स्थित है! यह किला और शहर दोनों ही घग्गर नदी के किनारे पर बसे हुए हैं!
०हिंदूमलकोट
हिंदूमलकोट गंगानगर जिले में स्थित है! यह बॉर्डर है जो भारत पाकिस्तान को अलग करता है! राजस्थान का उत्तरी छोर जहां से आगे पाकिस्तान है! यह गंगानगर में स्थित है!
०बुड्ढा जोहड़ गुरुद्वारा
यह राजस्थान का "सबसे बड़ा गुरुद्वारा" है! यह गंगानगर के रायसिंहनगर के डाबला गांव के निकट स्थित है! यहां पर मेला प्रत्येक अमावस्या को लगता है! परंतु प्रमुख मेला या सबसे बड़ा मेला श्रावण अमावस्या को लगता है! इस गुरुद्वारे का निर्माण बाबा फतेह सिंह द्वारा किया गया था!
०डाडा पंपा राम जी का डेरा
यह गंगानगर के विजयनगर में स्थित है! यह सिख धर्म का आस्था का केंद्र है । डाडा पंपा राम की समाधि मूलतः पाकिस्तान में है! परंतु इसी डेरे में भी इनकी समाधि बनाई गई है!
०गंगानगर में दो दुर्ग है अनूपगढ़ तथा सूरतगढ़ यह दोनों दुर्ग घग्गर नदी के किनारे पर बने हुए हैं!
०पदमपुर गांव गंगानगर
पदमपुर गांव गंगानगर में जंभेश्वर राय का मंदिर है, यह विश्नोई संप्रदाय का मंदिर है!
०सूरतगढ़ दुर्ग
सूरतगढ़ दुर्ग का निर्माण बीकानेर के महाराजा सूरज सिंह द्वारा करवाया गया था! यह दुर्ग गंगानगर के सूरतगढ़ में बना है! यह दुर्ग बौद्ध शैली में बना है!
०अनूपगढ़ दुर्ग
यह दुर्ग अनूपगढ़ में स्थित है, जो गंगानगर जिले में आता है! इस दुर्ग का निर्माण बीकानेर के महाराजा अनूपसिंह द्वारा करवाया गया था!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें