सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

Ganganagar लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला दर्शन....गंगानगर

गंगानगर राजस्थान राज्य का सबसे उत्तरी जिला है,जो बीकानेर संभाग में आता है! गंगानगर का प्राचीन नाम रामनगर था! गंगानगर को 'अन्न का कटोरा' भी कहते हैं! गंगानगर की स्थापना 1927 ईस्वी में हुई !गंगानगर में गंगनहर को लाने का श्रेय बीकानेर के राजा गंगा सिंह को दिया जाता है! गंगानगर: महत्वपूर्ण तथ्य  ०राजस्थान में सर्वाधिक फलों का उत्पादन गंगानगर में होता है!  ०राजस्थान में सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन गंगानगर में होता है इसलिए गंगानगर को "अन्न का कटोरा" भी कहते हैं!  ० राजस्थान में सर्वाधिक धूल भरी आंधियां गंगानगर  जिले में आती है! ०राजस्थान में सूर्य की किरणों का सर्वाधिक तिरछापन गंगानगर शहर में पाया जाता है क्योंकि गंगानगर शहर राजस्थान में सबसे उत्तर छोर पर स्थित है! ०राजस्थान का प्रथम निजी आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय गंगानगर शहर में है! ०राजस्थान में न्यूनतम स्थाई चारागाह या गोचर भूमि वाला जिला गंगानगर है! जबकि सर्वाधिक की बात की जाए तो जैसलमेर जिला आता है!   ०भाखड़ा नांगल बांध से सर्वाधिक सिंचाई करने वाला राजस्थान का जिला गंगानगर है! ० सबसे अधिक कृषि उपज मंडीया राजस्थान ...