सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

jalore लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जिला दर्शन जालौर..rpsc,rsmssb आधारित नोट्स

०जालौर का पुराना नाम जबालीपुर था! जालौर जबाली ऋषि की तपोभूमि था, इसी कारण जालौर को जबालीपुर कहा जाता था! इसका उल्लेख बिजोलिया शिलालेख में मिलता है! ०जालौर सुकड़ी नदी के किनारे स्थित है! ०जालौर पर प्रतिहार, परमार व चौहान आदि वंश ने शासन किया था!  ०जालौर को ग्रेनाइट सिटी भी कहते हैं, क्योंकि ग्रेनाइट का सर्वाधिक उत्पादन  राजस्थान में जालौर जिले में होता है! ०जालौर को सुवर्णगिरी भी कहते हैं! ०अलाउद्दीन खिलजी ने जालौर का नाम जलालाबाद रखा था! ०डॉ दशरथ शर्मा के अनुसार प्रतिहार शासक नागभट्ट प्रथम ने जालौर को अपनी राजधानी बनाया तथा जालोर दुर्ग का निर्माण भी नागभट्ट प्रथम ने किया था! ०भीनमाल जालौर जिले के अंतर्गत आता है, प्राचीन काल में भीनमाल को बिजोलिया शिलालेख के अनुसार "श्रीमाल" कहा जाता था! ०ब्रह्मगुप्त का जन्म भीनमाल में हुआ था, ब्रह्मगुप्त प्रसिद्ध  खगोलविद थे! इनकी प्रसिद्ध रचना का नाम " ब्रह्मस्पुटसिद्धांत" है! ०महाकवि माघ का जन्म भी भीनमाल में हुआ, इनकी प्रमुख रचना का नाम "शिशुपालवध" है! ०सुवर्णगिरी या कनकाचल पहाड़ी जालौर जिले में स्थित है, इसी पहाड़ी के...