० बीकानेर मैं राठौड़ वंश ने शासन किया! बीकानेर की राठौड़ वंश की शाखा मारवाड़/जोधपुर से अलग हुई थी!मारवाड़ का राजा राव जोधा था, राव जोधा का जेष्ठ पुत्र राव बिका था, राव बिका अपने पिता राव जोधा की आज्ञा से जांगल प्रदेश में आकर नए राज्य की स्थापना करता है, राव बिका के साथ जांगल प्रदेश में उसका भाई कांदल तथा चाचा बिदा भी साथ में आते हैं! ०राव जोधा के आदेश व करणी माता के आशीर्वाद से राव बिका बीकानेर राज्य की स्थापना करते हैं! बीकानेर राज्य की स्थापना 1465 ईस्वी में हुई! इसकी पहली राजधानी "कोडमदेसर नगर"थी! ०किवदंती कहा यह भी जाता है कि जब राव बिका जांगल प्रदेश की ओर जाता है,तब उसका पिता राव जोधा राव बिका को एक भेरूजी की मूर्ति देता है और कहता है कि यह मूर्ति जहां भी रुक जाए उस स्थान को केंद्र मानकर बीकानेर राज्य की स्थापना करना! आज भी एक भव्य मंदिर कोडमदेसर भेरू जी के नाम से बना हुआ है! यह भेरुजी बीकानेर के राठौड़ वंश के आराध्य देव कहलाते हैं! ०बीकानेर के राठौड़ वंश की आराध्य देवी करणी माता तथा कुलदेवी नागणेची माता है! note. चारणो की कुलदेवी करणी माता कहलाती है! ०प्राचीन...
राजस्थान इतिहास, राजस्थान भूगोल, राजस्थान कला संस्कृति, राजस्थान पोलिटी, राजस्थान सरकारी नौकरी।।।