०16वीं शताब्दी में मुगलों का आगमन राजस्थान में हुआ था ! 1707 ईस्वी में औरंगजेब की मृत्यु हो गई ! औरंगजेब की मृत्यु के बाद में केंद्रीय सरकार का पतन हो गया जिसके कारण राजस्थान कहीं छोटे-छोटे राज्यों में विभाजित हो गया! राजस्थान में कई छोटे-छोटे राज्य स्थापित हो गए! ०जयपुर के शासक सवाई जयसिंह ने अपनी बहन अमर कुंवरी का विवाह बूंदी के शासक बुद्धसिंह हाडा से किया परंतु बुद्धसिंह का पुत्र नहीं हो रहा था, और साथ ही बुद्ध सिंह वृद्ध हो रहा था! तब सवाई जयसिंह ने बुद्धसिंह हाडा को कहा कि अपना राज्य अपने भाई दलेलसिंह को सौंप दो जिसके कारण बुद्ध सिंह ने दलेल सिंह को शासक बना दिया! ०सवाई जयसिंह ने अपनी पुत्री चंद्रकुंवरी का विवाह दलेल सिंह से करवा दिया! इस विवाह का विरोध अमरकुंवरी ने किया परंतु फिर भी यह विवाह हो गया अब शासक दलेल सिंह था! ०कुछ वर्षों के बाद में अमरकुंवरी को पुत्र हुआ, तब अमर कुंवरी ने मराठों से सहायता मांगी सहायता के लिए मल्ह राव होल्कर राजस्थान में आए इस प्रकार राजस्थान में पहली बार मराठों का प्रवेश हुआ! मराठों का राजस्थान में सर्वप्रथम प्रवेश बूंदी रियासत में हुआ! ०मराठों ने राज...
राजस्थान इतिहास, राजस्थान भूगोल, राजस्थान कला संस्कृति, राजस्थान पोलिटी, राजस्थान सरकारी नौकरी।।।