०राजस्थान का एकीकरण ०लॉर्ड माउंट बेटन योजना:_यह योजना भारत में 4जुलाई 1947 को लागू हुई थी, इसके तहत 2 नवीन राष्ट्र बनाए जाने थे_ 1.भारत 2.पाकिस्तान ०भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम 1947:_ इस अधिनियम की धारा 8 अनुसार कोई भी रियासत अपनी मर्ज़ी से भारत अथवा पाकिस्तान में मिल सकती थी और रियासत चाहे तो वो अपना स्वतंत्र अस्तित्व भी रख सकती थी। ०रियासती विभाग:_गठन 5 जुलाई 1947 को अध्यक्ष:_सरदार वल्लभभाई पटेल सचिव:_ वी.पी. मैनन उद्देश्य:_जो रियासत भारत में अपना विलय चाहती है, वह भारतीय विलय पत्र पर अपना हस्ताक्षर करें। विलय पत्र के अनुसार जो रियासत भारत में मिलती है, उसमें रक्षा, संचार, विदेशी मामले, भारत सरकार के अधीन होंगे तथा शेष कार्य के लिए रियासतें स्वतंत्र होगी। ०राजस्थान में सर्वप्रथम विलय पत्र पर हस्ताक्षर करने वाली रियासत बीकानेर रियासत थी(07 अगस्त 1947) को। इस समय बीकानेर के तात्कालिक महाराजा सार्दुल सिंह थे। ० बांसवाड़ा के राजा चंद्रवीर सिंह ने विलय पत्र पर हस्ताक्षर करते समय कहा की "मैं अपने डेथ वारंट पर हस्ताक्षर कर रहा हूं" ०मारवाड़ /जोधपुर के शासक हनुवंत सिंह अपनी र...
राजस्थान इतिहास, राजस्थान भूगोल, राजस्थान कला संस्कृति, राजस्थान पोलिटी, राजस्थान सरकारी नौकरी।।।